नई दिल्ली। गूगल ने देश में गूगल गो पेश किया है। यह नया ऐप खासतौर पर भारत और इंडोनेशिया के यूजर्स के लिए बनाया गया है। रिलायंस जियो के फीचर फोन और इस तरह के सस्ते स्मार्टफोन पर तेजी से काम करता है। इंटरनेट स्पीट धीमी होने पर भी इससे आसानी से सर्च कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि जो कस्टमर इंटरनेट पर नए हैं उन्हें ये नहीं पता होता है कि वे क्या सर्च करें और छोटे स्मार्टफोन में टाइप करना भी थोड़ा मुश्किल होता है।
इसलिए कंपनी ने इस एप में टैप फर्स्ट यूजर इंटरफेस दिया है जिसके जरिये इस एप पर क्लिक करते ही आपको ये पता चलेगा कि आप क्या सर्च कर सकते हैं।कंपनी ने गूगल गो का बाइक मोड मैप के लिए पेश किया है। इससे ड्राइविंग में मैप से मदद लेने में आसानी होगी।