गुलाबपुरा (विजय लोढा ) नाथ योगी समाज के हुरड़ा तहसील की कार्यकारणी का गठन और शपथ ग्रहण मादेडा ग्राम में सम्पन हुआ कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामनाथ योगी, प्रदेश विधि सलाहकार अधिवक्ता साँवरनाथ योगी, जिला संयोजक सांवरनाथ कारोई, दुर्गानाथ योगी मौजूद थे। तहसील अध्यक्ष भँवरनाथ योगी, राजेन्द्रनाथ, रामेश्वरनाथ, आशुनाथ, उपाध्यक्ष महामंत्री शैताननाथ, मंत्री सांवरनाथ, कवरनाथ, गोविन्दनाथ, भेरूनाथ, महावीरनाथ, सुरेश नाथ, संगठन मंत्री कैलाशनाथ, महासचिव त्रिवेणीनाथ, सचिव उदयनाथ, कोषाध्यक्ष जानूनाथ, सहकोषाध्यक्ष हरीशनाथ, मीडिया प्रभारी किशननाथ, देवकरणनाथ सहित सेंकडो नाथ योगी समाज के लोग मौजूद थे। वक्ताओं ने संबोधित करते हुए शिक्षा, नशामुक्ति, संगठन पर जोर दिया।
- Devendra
- 07/12/2017
- Comments Off on नाथ योगी समाज के हुरड़ा तहसील की कार्यकारणी का गठन और शपथ ग्रहण सम्पन्न