जयपुर। पहले कबूतर, फिर बाज और अब ड्रोन, भारत पाक सीमा पर बसे सरहदी जिले में संदिग्ध गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच इस तरह की गतिविधियों के चलते सरहद पर और भी कड़ी चौकसी रखी जा रही है।
दरअसल भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में आज सुबह झाड़ियों में एक कैमरा लगा ड्रोन फंसा हुआ दिखा। इलाके के दो ग्रामीणों ने इसे देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आकर ड्रोन को अपने कब्जे में लिया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ड्रोन पर नीले रंग से डीजेआई लिखा है और कैमरे के नीचे की तरफ मॉडल नम्बर लिखे गए हैं। ड्रोन पर फैंटम लिखा है, जो संभवतया कम्पनी का नाम हो सकता है। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह पाकिस्तान से आया हो सकता है।
इलाका सरहद के पास स्थित होने के चलते अंदेशा है कि इलाके की जानकारी लेने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल कैमरा पुलिस के कब्जे में हैं।
इससे पहले गुब्बारे भी सहरद पार से कैमरे लगे ड्रोन, बाज, कबूतर और गुब्बारे आने की खबरें सामने आती रही हैं। कबूतर जिनके पैर पर संदेश लिखे होते थे, वे भी पकड़े जा चुके हैं। दूसरी तरफ हाल ही में एक बाज भी पकड़ा गया था, जिसके पैर पर एक चिप लगी हुई थी। ऐसे में लगातार हो रही ये घटनाएं संदेह पैदा करती हैं।