स्कूली छात्राओं ने लिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

  • Devendra
  • 08/12/2017
  • Comments Off on स्कूली छात्राओं ने लिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

आगूँचा। (कमल किशोर) राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आगूँचा में राजस्थान राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग के तहत चल रहे नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती चंद्रकला पोखरना बिजयनगर व मुख्य अतिथि विकास अधिकारी हुरडा सीमा गौड़ ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर शिविर का का विधिवत शुभारंभ किया। शिविर में अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट के.एल. कलावत व सिंपल भाटी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास अधिकारी सीमा गौड़ ने छात्राओं को कहा कि बिना डरे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहो और अपने आप में कभी भी यह कमजोरी नहीं आने देनी चाहिए कि मैं एक नारी हूं यह काम में कैसे कर सकती हूं या कैसे करूं इस डर को अपने से दूर भगाओ।

अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट कलावत  ने छात्राओं को कहा कि अपने अंदर सोई हुई शक्ति को जगाओ, अपने अंदर जो पावर हैं उसे पहचानो और अपनी स्वयं की रक्षा खुद करो कभी अपने आप को कमजोर मत समझो और इसी के साथ झांसी की रानी वह कल्पना चावला को अपना आदर्श बनाओ कि उन्होंने किस प्रकार एक नारी होकर भी कभी हार नहीं मानी और पूरे जीवन भर संघर्ष करते रहे और आगे जाकर उन्होंने अपने देश का नाम रोशन किया।

इसी के साथ भारत विकास परिषद आगूँचा के अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, जीवन ज्योति सेवा समिति गुलाबपुरा के अध्यक्ष किशोर राज्यपाल, विवेकानन्द विद्यापीठ आगूँचा के सांवरलाल बैरवा व सांवरलाल गुर्जर को विद्यालय प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस शिविर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परसरामपुरा व भेरूखेड़ा सहित 350 छात्राओं ने भाग लिया ।

इस अवसर पर सुशील आर्य, श्रवण कुमार शर्मा, लता परिहार, जयमाला यादव, मनोरमा टेलर, विनोद त्रिपाठी व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। मंच का संचालन नवल किशोर टेलर ने किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar