भिनाय से बिजयनगर तक स्टील पाईप लाईन का कार्य जल्द हाेगा शुरू

  • Devendra
  • 08/12/2017
  • Comments Off on भिनाय से बिजयनगर तक स्टील पाईप लाईन का कार्य जल्द हाेगा शुरू

बिजयनगर। भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड, एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जेदिया, भाजपा जिला मंत्री कैलाश गुर्जर, सहवरण सदस्य संजीव भटेवड़ा ने पीएचईडी मंत्री सुरेन्द्र गोयल से मुलाकात कर भिनाय से बिजयनगर तक सीमेंट पाईप लाईन के स्थान पर स्टील पाईप लाईन डलवाने के कार्य को अतिशीध्र शुरू करवाने का अनुरोध किया।

सांड ने अनुरोध पत्र में बताया स्व. सांवरलाल जाट ने वर्ष 2013 में भिनाय से बिजयनगर में स्टील पाईप लाईन को स्वीकृत किया था इस कार्य की विभागीय एवं वित्तिय स्वीकृति होने के बावजूद आज तक कार्य प्रारम्भ नही हो पाया है। इस पर मंत्री गोयल ने पीपलाज गांव में गुरूवार को आयोजित विधायक जनसेवा शिविर में अधिकारियों को भिनाय से बिजयनगर तक स्टील पाईप लाईन डालने के लिए तुरंत कार्यवाही प्रारम्भ करने के दिशा निर्देश प्रदान किये।

इस पर मंडल अध्यक्ष सहित मौजूद सभी भाजपा पदाधिकारियों ने  मंत्री सुरेन्द्र गोयल, विधायक सुशील कंवर पलाड़ा, भाजपा नेता भंवरसिंह पलाड़ा का आभार जताते हुए माल्यार्पण कर साफा पहनाकर अभिनन्दन किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar