फाइटर प्लेन से गांव में गिरे फ्यूल टैंक के पार्ट, मचा हडकम्प

  • Devendra
  • 08/12/2017
  • Comments Off on फाइटर प्लेन से गांव में गिरे फ्यूल टैंक के पार्ट, मचा हडकम्प

जयपुर। आसमान में उड़ रहे फाइटर प्लेन से फ्यूल टैंक के पार्ट गिरने की अनोखी घटना सामने आई है। इस घटना के बाद जहां ये पार्ट गिरे वहां हडकम्प मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजधानी जयपुर के नजदीक बस्सी की है। शाम को अचानक आसमान में उड़ रहे एक फाइटर प्लेन से एक के एक  बाद तीन सिलेंडरनुमा वस्तुएं ​गिरी। इनकी लंबाई 10 फीट से भी अधिक बताई जा रही है।

गनीमत रही कि ये सिलेंडर दूधली गांव, डूंगरवास के पास सूनसान इलाके में गिरे और उस वक्त वहां कोई नहीं थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। खेत में तेज आवाज के साथ गिरे इन सिलेंडरनुमा वस्तुओं को देखने केे लिए ग्रामीण उमड़ पड़े। पुलिस भी मौके पर पहुंची और इन्हें कब्जे में लिया।

प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि ये फ्यूल टैंक के पुर्जें हैं। दूसरी तरफ दुर्घटनावश इनके प्लेन से गिरने की भी बात सामने आ रही है। इसकी जांच की जा रही है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar