
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में गुरुवार दोपहर में तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। मकानों की छत और खेतों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई। बीकानेर में तेज बरसात के साथ जमकर ओले गिरे। सीकर व झुंझुनूं जिले में तेज बारिश के साथ नींबू के आकार के ओले गिरे। इससे सर्दी का असर बढ़ गया। सर्दी के चलते लोग दिन में भी गर्म कपड़ों में लदे नजर आए। अलाव जलाकर भी सर्दी से बचने की जुगत जारी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौर में दोपहर करीब 2 बजे एक बार फिर बारिश शुरू हुई, वहीं नागौर के निकटवर्ती गांव गंठिलासर, सथेरण, पाडाण में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। रेतीले धोरों पर ओलों की चादर बिछ गई। काफी देर तक हुई ओलावृष्टि से अचानक ठंड बढ़ गई, वहीं गाडिय़ों के कांच तक टूट गए।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसों बाद ऐसी ओलावृष्टि हुई है। गनीमत रही कि इन गांवों में रबी की फसलें नहीं थी, अन्यथा बर्बाद हो जाती। थोड़ी देर बाद जिले के जायल तहसील क्षेत्र के तंवरा, छापड़ा, खेराट सहित गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई, जो आगे बढ़ते हुए खाटू से मौलासर तक पहुंच गई। मौलासर में मध्यम आकार के ओले गिरे। डीडवाना में भी बारिश के साथ ओले गिले। सीकर व झुंझुनूं जिले में तेज बारिश के साथ नींबू के आकार के ओले गिरे। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के अलसीसर सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ चने के आकार ओले गिरे। वहीं सीकर जिले में लोसल सहित आसपास के कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ नींबू के आकार के ओले गिरे। जिससे सर्दी का असर तेज हो गया।