अजमेर। (वार्ता) राजस्थान के अजमेर एवं ब्यावर में कौओं की मौत का कारण नेक्रोटिक हीमोरेजिक इन्ट्राइटिस बीमारी से होना सामने आया है। उप वन संरक्षक सुदीप कौर के अनुसार उत्तर प्रदेश के इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली से गुरुवार देर शाम अजमेर पहुंची रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। कौओं के मरने के बाद उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए नमूने बरेली भेजे गये थे। इस बीमारी में विषाक्त सेवन के बाद आतों में सूजन के बाद दस्त के जरिये शरीर से खून रिसने लगता है।
विभागीय टीम यह पता लगायेगी कि आखिर कौओं ने कहां पर विषाक्त पदार्थ खाया अथवा किसी ने उन्हें जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। विभाग मामले पर निगरानी बनाये रखेगा क्योंकि आने वाले दिनों में प्रवासी पक्षियों के आनासागर में पहुंचने का दौर शुरू हो जायेगा। उल्लेखनीय है अजमेर के आनासागर एवं ब्यावर में 29 नवम्बर से कौओं के मरने का दौर चल रहा है। सौ से ज्यादा कौओं की मृत्यु हो चुकी है। इसमें अजमेर में 76 कौओं के की मौत हुई।