गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) राजकीय माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा में मयूर मिल के प्रकाश माहेश्वरी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू माहेश्वरी की ओर से विद्यालय विकास में सहयोग कर 30 टेबिल व स्टूल भेंट किए गए। वही भामाशाह अरविन्द श्रीश्रीमाल की ओर से 30 जरूरतमंद छात्राओं को जर्सियां भेट की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य माधवलाल गुर्जर ने प्रकाश माहेश्वरी एवं अरविंद श्रीश्रीमाल को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त जानकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुनील लड्ढा ने दी।
- Devendra
- 09/12/2017
- Comments Off on भामाशाह द्वारा विद्यालय में फर्नीचर व जर्सियां वितरित