जैसलमेर। (वार्ता) राजस्थान में शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचांग के अनुसार जैसलमेर जिले में विद्यालय संचालन की कठोरता से पालना करने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि जिन गैर राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा शिविरा पंचांग के अनुसार विद्यालय संचालन नहीं किया जा रहा है, उनकी मान्यता रद्द करा दी जाएगी। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार व्यास ने इस बारे में सम, सांकड़ा एवं जैसलमेर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिविरा पंचांग की अवहेलना करके मनमाने समय पर विद्यालय संचालित करने वाले विद्यालयों की मान्यता रद्द करने के प्रस्ताव शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत तैयार करके स्पष्ट टिप्पणी के साथ जिला कार्यालय को अपनी अनुशंसा सहित भिजवाएं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र व्यास ने बताया कि शिविरा पंचांग के अनुसार विद्यालय का वर्तमान समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह चार बजे तक का है, लेकिन कतिपय विद्यालयों द्वारा अत्यधिक सर्दी के बावजूद बच्चों को जल्दी बुलाया जा रहा है, यह शिविरा पंचांग के निर्देशों एवं विभागीय आदेशों का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसे विद्यालयों की मान्यता रद्द कराई जाएगी।
- Devendra
- 16/12/2019
- Comments Off on शिविरा के अनुसार संचालित नहीं होने वाले विद्यालयों की मान्यता होगी रद्द