अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों के लिए आज 68 प्रतिशत मतदान हुआ, चुनाव आयोग ने नयी दिल्ली में देर शाम प्रेस कांफ्रेस में बताया कि राज्य की 19 जिलों की 89 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक करीब 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
शाम पांच बजे मतदान की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइनों में लगे थे जिससे यह प्रतिशत और अधिक रहेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 70़-75 प्रतिशत मतदान हुआ था। आयोग ने बताया कि मतदान पूरीतरह शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।