
बिजयनगर। लायंस एवं लियो क्लब क्लासिक के तत्वाधान में श्री पीकेवी चिकित्सालय में नि:शुल्क गॉल ब्लेडर की पथरी के ऑपरेशन किए गए। जोधपुर के डॉ. राम गोयल द्वारा चयनित 11 रोगियों के ऑपरेशन किए गए। शिविर का शुभारंभ पालिका उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाहा, डॉ. राम गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान लायंस क्लब क्लासिक के अध्यक्ष संजय महावर, लियो क्लब क्लासिक अध्यक्ष गौतम महावर, शिविर संयोजक निहालचंद मुणोत, अर्पित मित्तल, प्रशांत बडज़ात्या, राकेश रांका, दीपक माहेश्वरी, आशीष सांड, मनीष गोयल, राजेन्द्र लोढ़ा, राजेन्द्र पामेचा, नरेन्द्र पीपाड़ा, अखिल कोटेचा एवं केडी मिश्रा आदि मौजूद रहे।