गडरारोड रेलवे स्टेशन पर उतरे दो संदिग्ध, बीएसएफ ने पकड़ा

  • Devendra
  • 09/12/2017
  • Comments Off on गडरारोड रेलवे स्टेशन पर उतरे दो संदिग्ध, बीएसएफ ने पकड़ा

बाड़मेर। भारत—पाकिस्तान सीमा के आसपास संदिग्धों के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर दो संदिग्ध बाड़मेर में धरे गए।

जानकारी के मुताबिक बाडमेर के गडरारोड रेलवे स्टेशन पर आज ट्रेन से उतरे दो संदिग्धों को बीएसएफ ने पकड़ा है। ये दोनों पाकिस्तानी नागरिक है। इनके पास से कुछ संदिग्ध सामान भी मिला है। जांच एजेंसियां इन दोनों से पूछताछ कर रही है।

इन दिनों भारत-पाक सीमा से लगते जिलों में संदिग्ध गतिविधयां एकाएक बढ़ गई है। पिछले तीन-चार दिन में यहां इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

बीएसएफ ने कल जैसलमेर के मेहरानगढ़ में दो अफगान नागरिकों को पकड़ा था। इससे पहले इसी इलाके में सीमा पार से आया एक ड्रोन कैमरा भी बरामद हुआ था। इसी तरह पिछले दिनों बाज और कबूतर भी मिले है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar