बिजयनगर। संजयनगर रोड स्थित फोर्ट बिजयनगर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर वर्ष 2020 के भव्य स्वागत के लिए फोर्ट बिजयनगर की ओर से विशाल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। फोर्ट के मैनेजर विनीत बर्थवाल ने बताया कि 31 दिसम्बर की शाम 7:30 बजे नववर्ष के भव्य सेलिब्रेशन के लिए विभिन्न इवेंट आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जीटीवी फेम बावरे छोरे, बॉलीवुड कलाकार मियाती राजपूत, डिस्क जॉकी, लाइव डीजे ढोल, खुरापाती बैंड (श्रेया एंड संजीव) डांस ट्रूप आदि विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। बर्थवाल ने बताया कि 31 दिसम्बर की रात को यादगार बनाने के लिए डीडीबी इवेंट द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इवेंट में शामिल होने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शानदार पारिवारिक कार्यक्रम में अनलिमिटेड डिनर एंड स्नेक्स के साथ शानदार आतिशबाजी, हाई-फाई डीजे, लाइट शो के आयोजन भी होंगे। टिकट के लिए मोबाइल नंबर 7014337280 व 9461101589 पर संपर्क किया जा सकता है।
- Devendra
- 25/12/2019
- Comments Off on नववर्ष की पूर्व संध्या पर होगा रंगारंग आयोजन