
गुलाबपुरा। स्थानीय हैप्पी आवर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण बिजयनगर स्थित वृद्धाश्रम में हुआ। 200 विद्यार्थियों का दल वृद्धाश्रम पहुंचा जहां सभी विद्यार्थियों ने वृद्धजनों का सम्मान करते हुए आशीर्वाद लिया। इस दौरान वृद्धजनों के बीच विद्यार्थियों ने कविता, कहानी, भाषण, डांस आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने वृद्धजनों को भोजन परोसा और उन्हीं के साथ भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मदनसिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को कुछ मार्मिक घटनाओं की जानकारी देते हुए वृद्धाश्रम से सम्बंधित घटनाओं का जिक्र किया। विद्यार्थियों को बुजुर्गों के प्रति सदैव आदर व सम्मान भाव रखने की प्रेरणा दी। वृद्धाश्रम भ्रमण के दौरान संचालक विजय गुप्ता के सहयोग पर विद्यालय निदेशक दिनेश छतवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।