
अरोड़ा परिवार : बाड़ी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ
बिजयनगर। स्व. अजय अरोड़ा की पुण्य स्मृति में सत्यनारायण-कृष्णा देवी एवं माधवदास-कांता देवी अरोड़ा परिवार की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन निकटवर्ती प्रमुख शक्तिपीठ श्री बाड़ी माता जी मंदिर परिसर में किया जा रहा है। अरोड़ा परिवार के विजय अरोड़ा ने बताया कि कथावाचक जोधपुर के विख्यात संत अर्जुनराम जी महाराज 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे प्रवचन देंगे।
कथा शुभारम्भ के मौके पर बुधवार सुबह 10 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण से बैण्ड बाजों के साथ 101 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर बापू बाजार होते हुए विवेकानन्द चौक से पीपली चौराहा पहुंची, जहां से श्रद्धालु बसों में सवार होकर बाड़ी माता धाम के मुख्यद्वार पहुंचे। फिर वहां से बैण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा निकालते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे। शहर के मुख्य मार्गों पर शोभायात्रा का विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान पीपली चौराहे पर शर्मा ब्रदर्स के सामने श्रद्धालुओं को दूध वितरण किया गया।
प्रवचन क्यों सुनना चाहिए
बुधवार को धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए संत अर्जुनराम जी महाराज ने भक्तजनों को श्रीमद् भावगत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का महात्मय बताते हुए प्रवचन क्यों सुनना चाहिए और प्रवचन सुनाने से जीवन का कैसे उद्धार होता है इन बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अरोड़ा परिवार के सभी सदस्यों सहित वात्सल्य स्कूल विद्यार्थियों के अभिभावक, राजस्थान प्राईवेट एज्युकेशन एसोसिएशन शाखा बिजयनगर के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।