पैक डिटेल्स
आइडिया के इस नए पैक में यूजर्स को हर रोज 1 जीबी 3जी डाटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, मुफ्त रोमिंग आउटगोइंग कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं। इस पैक की वैधता 84 दिनों की है।
बता दें कि आइडिया ने इसी हफ्ते 198 रुपए वाला प्रीपेड पैक लांच किया जिसमें अब 1 जीबी की जगह 1.5 जीबी 3जी डाटा मिल रहा है। वहीं मायआइडिया एप्प से रिचार्ज करने पर कंपनी 1 जीबी अतिरिक्त डाटा दे रही है। यानी इस पैक में कुल 2.5 जीबी डाटा मिलता है।