Idea ने पेश किया नया पैक, अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेगा 84 जीबी डाटा

  • 01glld3citdecc4m6kba
  • 10/12/2017
  • Comments Off on Idea ने पेश किया नया पैक, अनलिमिटेड कॉल के साथ मिलेगा 84 जीबी डाटा
जालंधर– रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन को चुनौती देने के लिए Idea ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया रिचार्ज पैक लांच किया है। इस नए पैक में यूजर्स को डाटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, आउटगोइंग रोमिंग कॉल व एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस नए रिचार्ज पैक की कीमत 509 रुपए है।

 

पैक डिटेल्स

आइडिया के इस नए पैक में यूजर्स को हर रोज 1 जीबी 3जी डाटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, मुफ्त रोमिंग आउटगोइंग कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं। इस पैक की वैधता 84 दिनों की है।

बता दें कि आइडिया ने इसी हफ्ते 198 रुपए वाला प्रीपेड पैक लांच किया जिसमें अब 1 जीबी की जगह 1.5 जीबी 3जी डाटा मिल रहा है। वहीं मायआइडिया एप्प से रिचार्ज करने पर कंपनी 1 जीबी अतिरिक्त डाटा दे रही है। यानी इस पैक में कुल 2.5 जीबी डाटा मिलता है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar