बिजयनगर। “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर रही दो युवतियों का बिजयनगर में स्थानीय वंदे मातरम् एकेडमी बालाजी रोड़ पर रविवार को स्वागत किया गया। दोनों बेटियां “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” और प्रदूषण से देश को बचाओ के लिए जागरूकता अभियान पर निकली हुई है।
साइकिल यात्रा पर आई पूना महाराष्ट्र निवासी सयाली व पूजा ने बताया कि बेटी बचाने के लिए बेटी को पढ़ाना जरूरी है। बेटी को पढ़ाने पर ही समाज में बदलाव आएगा और समाज का विकास होगा।
जयपुर से बिजयनगर पहुंचीं सयाली और पूजा ने बताया कि यह दिनभर साइकिल चलाकर 1000 किलोमीटर यात्रा पूरी हो चुकी है, दिन में 125 से 150 किलोमीटर की यात्रा करती है और लोगों में जागरूकता फैला रही है।
इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों का सहयोग मिला । उनका 14 जनवरी को कन्याकुमारी पहुंचने का लक्ष्य है। नगर में पहुंचने पर वंदे मातरम् संस्थान पर भारत विकास परिषद प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा, लायंस क्लब जितेंद्र पारीक, रक्तदान प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश पुरी गोस्वामी, अख्तियार अली, हेमराज चौधरी , वंदे मातरम क्लासेज के संचालक प्रेमचंद चौधरी, समाजसेवी संपत सुराणा, महेश शर्मा सहित सहित कई नागरिकों ने स्वागत किया।
एकेडमी के विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रक्तदान, पर्यावरण बचाओ, शहीद पीड़ित मानव सेवा का संकल्प भाविप प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश कोगटा द्वारा दिलाया गया।
इस अवसर पर साईकिल यात्री सयाली व पूजा के साथ ही दिनेश कोगटा, जितेंद्र पारीक, अखत्यार अली, राजेंद्र माहेश्वरी ने छात्रो को लक्ष्य बनाकर पूरा करने का आहवान किया।