गुलाबपुरा (सुशील लोढा) वन्डर सीमेंट के द्वारा जिला स्तर पर भीलवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में 10 तहसीलो की टीमो ने भाग लिया जिसमे फाइनल मैच गुलाबपुरा और आसींद तहसील के बीच हुआ। जिसमें गुलाबपुरा की टीम जय माँ भवानी क्लब विजेता रही विजेता टीम के कप्तान राजेन्द्र मकवाना ने बताया कि टीम 8 रन से विजयी रही। वंडर सीमेंट कम्पनी के द्वारा विजेता टीम को 14000 रुपये नकद व ट्रॉफी भीलवाड़ा के डीलर नवीन नारानीवाल द्वारा दिया गया। गुलाबपुरा के डीलर मिलाप ट्रेडिंग कंपनी और नाकोड़ा हौंडा के प्रोपराइटर राहुल चोरडिया का भी विजेता ट्रॉफी देकर भीलवाड़ा में सम्मान किया गया। टीम अब राज्य स्तर पर खेलेगी।
- Devendra
- 10/12/2017
- Comments Off on वंडर सीमेंट जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गुलाबपुरा टीम विजयी