नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि किसी किस्म की हिंसा मानवाधिकार के उल्लंघन का सबसे खराब रूप है तथा इससे सख्ती से निपटने की जरूरत है।
श्री नायडू ने मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि शांति के बिना प्रगति नहीं हो सकती।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए भारत की प्रतिबद्धता हमेशा स्पष्ट रही है हालांकि मजबूत मानवाधिकार सुरक्षा ढांचे के बावजूद देश के समक्ष मानवाधिकार संबंधी कई चुनौतियां हैं।