आगूचा (कमल किशोर) विधायक रामलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल व भाजपा महिला अध्यक्ष आरती कोगटा ने फीता काटकर उचित मूल्य सहकारिता दुकान का शुभारम्भ किया। तेज बारिश के बीच विधायक रामलाल गुर्जर ने उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचकर फीता काटा, उचित मूल्य दुकान के संचालक प्रभूदयाल उज्जैनिया ने विधायक गुर्जर, जिलाध्यक्ष अग्रवाल का माला पहनाकर व मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया। इस अवसर पर ज्ञानी गजेंद्र, छीत्रमल उज्जैनिया, ओमप्रकाश बेरवा व साँवरलाल बेरवा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
- Devendra
- 11/12/2017
- Comments Off on उचित मूल्य दुकान का शुभारम्भ