गुलाबपुरा (ललित धनोपिया) स्थानीय मुखर्जी उद्यान में आयोजित कियोस्क धारकों की बैठक में कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष पद पर कैलाश मालवीय, उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, महासचिव मुकेश सेन, कोषाध्यक्ष दिनेश राजपुरोहित को मनोनीत किया गया।
आयोजित बैठक में परीक्षा का बहिष्कार व सरकार को ई-मित्र की समस्त सेवाओं को निशुल्क करने का आग्रह व कियोस्क धारकों को न्यूनतम मजदूरी की मांग की गई।
हुरडा ब्लॉक की 21 ग्राम पंचायतों के कियोस्क धारक इस मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान ई-मित्र संचालक गौरव पारीक, रघुवीर जांगिड़, अनिल अर्जुन, महावीर, सुनील कुमावत, चंपालाल, प्रहलादख्, सुनील शर्मा, किशन माली, अजय सिंह, ओमप्रकाश सहित कई कियोस्क धारक मौजूद रहे।