जयपुर। राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में बिना निर्धारित योग्यता के मरीजों का उपचार करने वाले नीम-हकीमों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए राज्य स्तर पर एक सैल गठित किया है।
आधिकारिक सू्त्रों के अनुसार विभाग की प्रमुख शासन सचिव वीनू गुप्ता ने एक आदेश जारी कर प्रदेश में बिना निर्धारित योग्यता के मरीजों का उपचार करने वाले नीम-हकीमों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर पर अलग से एक सैल गठित किया है।
अतिरिक्त मिशन निदेशक (एनएचएम) की अध्यक्षता में गठित इस सैल में ड्रग कन्ट्रोलर द्वितीय एवं अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन को शामिल किया है। यह सैल समय-समय पर निरीक्षण कर एवं नीम-हकीमों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करेगा।