बिजयनगर। स्थानीय मुनिम कॉलोनी निवासी नरेन्द्र कुमार भडक्तिया के पिता श्री पूरणमल भडक्तिया (मामा) के आकस्मिक निधन पर जैन सोश्यल ग्रुप के अनिल सिसोदिया की प्रेरणा से भडक्तिया परिवार की सहमति पर श्री पूरणमल भडक्तिया के नैत्र उत्सर्जित किये गये। नैत्र जेएलएन चिकित्सालय की टीम द्वारा उत्सर्जित किये गये। इस अवसर पर जेएसजी अध्यक्ष सुखराज मंडिया, नौरतमल सिसोदिया, दिलीप तलेसरा, अरविन्द लोढ़ा, महावीर पामेचा, विकास चोरडिया, अनिल नाबेड़ा, संजय बज, अशोक बाबेल, सुरेन्द्र सिंघवी, श्यामसुन्दर गांधी आदि मौजूद रहे।
- Devendra
- 12/12/2017
- Comments Off on भडक्तिया के नेत्रों से रोशन होगी दो जिंदगी