अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में पुलिस ने कस्तूरी सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एक सूचना पर जिले में मदनगंज थाना पुलिस के सहयोग से पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी कोटा निवासी रामनिवास जेदिया एवं किशनगढ़ निवासी रमेश जेदिया को गिरफ्तार किया। उनकी तलाशी लेने पर हिरण की नाभि से निकलने वाली लाखोंं रुपए की कस्तूरी बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि दोनों कस्तूरी मृग की तस्करी करते हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि वे यह कस्तूरी कहां से लाकर कहां देने जा रहे थे। अजमेर जिले में इस तरह का पहला मामला बताया जा रहा है और आरोपियों से पूछताछ में कस्तूरी मृग तस्करी के बारे में और जानकारी मिलने की संभावना है।