गुजरात में दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार खत्म, 93 सीटों पर 14 दिसंबर को वोटिंग

  • Devendra
  • 13/12/2017
  • Comments Off on गुजरात में दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार खत्म, 93 सीटों पर 14 दिसंबर को वोटिंग

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 182 में से बाकी बचीं 93 सीटों पर 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है। यह वोटिंग 14 जिलों में होगी। इसके लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया। इससे पहले 9 दिसंबर को पहले फेज में 68 फीसदी वोटिंग हुई थी। बता दें कि 18 दिसंबर को नतीजों का एलान किया जाएगा।

दूसरे फेज में इन दिग्गजों पर नजर

दूसरे फेज में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (मेहसाणा), मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा (धोलका), मंत्री शंकर चौधरी (वाव), कांग्रेस के अल्पेश पटेल (राधनपुर) मैदान में हैं। इनके अलावा इस फेज में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थपटेल (डभोई), कांग्रेस के सपोर्ट वाले निर्दलीय उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी (वडगाम) की किस्मत का भी फैसला होना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वेन ने बताया कि भाजपा ने 93 कांग्रेस 91 राकांपा 28, बसपा 75, आप 8, शिव सेना 17, जदयू ने 14 उम्मीदवार उतरे हैं। 350 निर्दलीय तथा गैर मान्यता प्राप्त दलों के 170 उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी वोटिंग

चीफ इलेक्शन ऑफिसर बीबी स्वैन ने बताया कि मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार मंगलवार शाम को बंद हो जाएगा। मतदान 14 तारीख को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक होगा।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar