सथाना। युवक कांग्रेस मसूदा विधानसभा अध्यक्ष शब्बीर काठात ने युवक कांग्रेस अजमेर लोकसभा अध्यक्ष राकेश शर्मा के निर्देश पर तथा कांग्रेस नेता संग्राम सिंह गुर्जर मसूदा की अनुशंसा पर सथाना निवासी देबीलाल गुर्जर को युवक कांग्रेस मसूदा ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
इस अवसर पर युवक कांग्रेस लोकसभा महासचिव प्रवीण सिखवाल,ब्लॉक महामंत्री मसूदा राजेन्द्र पंवार सथाना, सलीम सदर, डीसीसी मेम्बर रामेश्वर माली, किसान नेता शिवदयाल पांडया, घीसाराम जलवानिया, सुवालाल उजरपुरिया, भंवरलाल रेबारी, आजाद मंसूरी मसूदा, सुखराज गुर्जर देवमाली आदि कार्यकत्र्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की, तथा संग्रामसिंह गुर्जर का आभार जताया, युवा कांग्रेस मसूदा विधानसभा अध्यक्ष शब्बीर कठात ने ब्लॉक अध्यक्ष गुर्जर को अतिशीघ्र कार्यकारिणी की घोषणा करने का निर्देश दिए।