बिजयनगर। स्थानीय श्री गुरुसिंह सभा बिजयनगर द्वारा प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ट्रस्ट प्रधान गुरुभेजसिंह ने बताया कि श्री गुरुगोविन्दसिंह जी महाराज के 351वें प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा 25 दिसम्बर को कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इसके तहत 18 दिसम्बर सोमवार को नगर कीर्तन गुरुद्वारे से आरम्भ होकर खाईलैंड मार्केट, पीपली चौराहा, कृषि मंडी रोड, बालाजी रोड, स्टेशन रोड, महावीर बाजार होते हुए पुन: गुरुद्वारे पहुंचेगा। इसमें बीर खालसा गतका ग्रुप, तरनतारन वालों की तरफ से करतब कर नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाएंगे। नगर कीर्तन की समाप्ति के बाद लंगर प्रसाद संगत को बरताया जाएगा। इसी प्रकार 25 दिसम्बर को विशेष दीवान सजाया जाएगा।