नववर्ष रंगारंग कार्यक्रम की टिकटों की बिक्री जोरों पर

  • Devendra
  • 13/12/2017
  • Comments Off on नववर्ष रंगारंग कार्यक्रम की टिकटों की बिक्री जोरों पर

बिजयनगर। फोर्ट बिजयनगर के तत्वावधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर को बालीवुड सितारों से सजी शानदार संध्या का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। फोर्ट बिजयनगर के विनित बर्थवाल ने बताया कि बिजयनगर एवं आस-पास के क्षेत्राों में ऐसा फिल्मी सितारों से सजा नव वर्ष आगमन का कार्यक्रम पहली बार आयोजित हो रहा है।

इसमें इन्डियास गोट टेलेंट बालीवुड के एवं कपिल शर्मा शो के विकल्प मेहता, एम्स दीवाना ग्रुप के अशोक गन्र्धव, बालीवुड डांसर जारा, आरजे. 101.9 एफएम के माही, मिमिक्री कलाकार सोनू साफी, डांस ट्रूप, शंशइन डांस ट्रूप, जादूगर गौरव दुबे अपनी कलाओं की छटा बिखेरेंगे व अनलिमिटेड डीनर, वाई-फाई डीजे को सेल्फी फोटो बूथ व रंगारंग आतिशबाजी होगी। कार्यक्रम के लिए बिजयनगर, किशनगढ़, जयपुर, अजमेर, केकड़ी, भीलवाड़ा, नसीराबाद में कांउटरों पर टिकटों की बिक्री जोरों पर है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar