बिजयनगर। सेंट पॉल स्कूल बिजयनगर का वार्षिकोत्सव देश हमारा आज आयोजित होगा। विद्यालय प्रधनाचार्य फादर कैन्शियस ने बताया कि आज शाम 05:30 बजे स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता आरसीडी एज्यूकेशन सोसायटी अजमेर के प्रेसीडेंट रेव.पियुष थोमस डिसूजा करेंगे। समारोह में अजमेर जिला परिषद के सीईओ अरूण गर्ग मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में हॉकी वर्ड कप गोल्ड मेडल विजेता अशोक ध्यानचन्द विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
- Devendra
- 14/12/2017
- zero comment