बिजयनगर। स्थानीय नगर पालिका सभा भवन में पालिका की भवन अनुज्ञा संकर्म समिति के अध्यक्ष दातारसिंह नरूका की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में 30 भवन निर्माण स्वीकृति की पत्रावलियों पर नियमानुसार स्वीकृत किये जाने की अनुशंसा की गई।
बैठक में पार्षद दिनेश कोठारी, इन्द्रजीत मेवाड़ा, जगदीशसिंह, सहवरण सदस्य ललित शर्मा, पालिका अधिशासी अधिकारी कमलेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता दीपेन्द्रसिंह शेखावत, लिपिक सुनिल जैन मौजूद रहे।