बिजयनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 79 भीलवाड़ा रोड़ पर आज दोपहर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नील गाय गम्भीर रूप से घायल हो गई। पुलिस की सूचना पर पहुँचे भिनाय वनपाल त्रिलोकचन्द गुर्जर ने नील गाय के पैर में गम्भीर चोट को देखते हुए बाड़ी माता धाम पर गौ एम्बुलेंस को सूचना देकर गौशाला ले जाया गया, जहां पशु चिकित्सक सांवरलाल जांगिड़ एवं मनोज शर्मा द्वारा नील गाय का उपचार किया गया।
बाड़ी माता मंदिर व्यवस्थापक लाभचन्द प्रजापत एवं नौरतमल जाट ने बताया कि नील गाय अब स्वस्थ हैं और गौशाला में ही हैं।