Banana Chia Chocolate Chip Toast

अगर अाप नाश्ते में या शाम की चाय के साथ कुछ हल्दी खाना चाहते हैं, ताे  Banana Chia Chocolate Chip Toast ट्राई कर सकते हैं। यह बनाने में बेहद अासान है। अाईए जानते हैं इसे बनाने की विधिः-

सामग्रीः-
ब्रैड स्लाइस
पीनट बटर
केला
चॉकलेट चिप्स
चिया सीड्स

विधिः-
1. एक ब्रैड स्लाइस लें और इसे तवे पर रखकर दाेनाें तरफ से सुनहरा भूरा हाेने तक पकाएं।
2. इसके बाद इस पर पीनट बटर लगाएं और केले काे काटकर इसकी स्लाइस रख दें।
3. इसे चॉकलेट चिप्स और चिया सीड्स के साथ गार्निश करें।
4. अापके टाेस्ट तैयार हैं। इन्हें सर्व करें।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar