गुलाबपुरा (सुशील लोढा) उपखंड क्षेत्र के गांव परडोदास में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन तृतीय फेज अभियान के ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आसीन्द हुरड़ा के क्षेत्रीय विधायक रामलाल गुर्जर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही आमजन के लिए योजनाओं के बारे में बताया।
इस अवसर पर पूर्व उप जिला प्रमुख गजमल जाट, भाजपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र गुर्जर, उपखंड अधिकारी नंदकिशोर राजोरा, हुरड़ा विकास अधिकारी सीमा गौड, पार्षद रामकुमार जाट, पूर्व नगर महामंत्री विकास आचार्य सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।