उदयपुर। राजस्थान में बर्बर हत्या के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों के आंदोलन के मद्देनजर उदयपुर तथा राजसमंद में आज तीसरे दिन भी तनाव लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। सूत्रों के अनुसार दोनों जिलों में निषेधाज्ञा लागू होने के साथ इंटरनेट सेवाएं बंद है। कुछ दुकानों को छोड़कर बाजार खुला हुअा है।
हिन्दूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को छोड़ने की मांग को लेकर उदयपुर बंद की चेतावनी दी है। राजसमंद में छह दिसम्बर को एक व्यक्ति की बर्बर हत्या कर वीडियो वायरल करने की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। हत्या के विरोध में समुदाय विशेष के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाद में हत्यारे को गिरफ्तार करने पर हिन्दूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन से मामला और गहरा गया तथा बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा।