शिविर में 763 रोगी लाभांवित

  • Devendra
  • 18/12/2017
  • Comments Off on शिविर में 763 रोगी लाभांवित

बिजयनगर। स्थानीय माहेश्वरी नवयुवक मंडल एवं बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पीटल भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित हुए मेगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 763 रोगियों काे लाभांवित किया गया।

बरल रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित मेगा चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारम्भ माहेश्वरी पंचायत मंडल अध्यक्ष प्रमोद जागेटिया, पूर्व अध्यक्ष मदनगोपाल बाल्दी, बनवारीलाल कोगटा, रामपाल तोषनीवाल, मनोहर कोगटा, युवा मंडल अध्यक्ष राकेश बाल्दी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात शिविर के दौरान बांगड़ मेमोरियल हॉस्पीटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान करते हुए विभिन्न रोगों से ग्रसित करीब 763 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया।

शिविर के दौरान निलेश आगीवाल, राधेश्याम मोदी, अंकित आगीवाल, अंशुल सोमानी, दीपक बजाज, मुकेश तोषनीवाल, यश पंडवार, अनुराग काबरा, राहुल गट्‌टानी, नवनीत काबरा, राहुल लढ़ा, नितेश मूंदड़ा, प्रफुल सोमानी, पुनीत कोगटा, विठल आगीवाल, अमित मोदी, राजकुमार नवाल, महेश जागेटिया, राकेश आगीवाल, मनीष नवाल, मनोज आगीवाल, रितेश आगीवाल सहित युवा मंडल के अन्य कार्यकर्ताओं ने सराहनीय सेवाएं प्रदान की। शिविर में महेश शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष गिरधर आगीवाल का विशेष योगदान रहा। शिविर के अंत में युवा मंडल अध्यक्ष राकेश बाल्दी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar