सीरत कान्फ्रेेस में पैगम्बर मोहम्मद साहब की जीवनी पर चर्चा और पवित्र कुरान की भेंट

  • Devendra
  • 17/12/2017
  • Comments Off on सीरत कान्फ्रेेस में पैगम्बर मोहम्मद साहब की जीवनी पर चर्चा और पवित्र कुरान की भेंट

बिजयनगर। जमात ए इस्लामी हिंद राजस्थान शाखा बिजयनगर गुलाबपुरा के तत्वावधान में रविवार को होटल एन चंद्रा पेलेस में आयोजित “सीरत कॉन्फ्रेंस “पर  हजरत मोहम्मद साहब सबके लिए विषय पर बोलते हुए प्रदेश महासचिव डॉ. इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब का संदेश मानवता के लिए पैगंबर दुनिया के उद्धार के लिए आए हैं। उनकी जीवनी और शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सैयद आरिफ अली ने कहा कि भाईचारा, मानवता, देश भक्ति, मोहम्मद साहब की शिक्षाओं में से हैं और हमें इस पर अमल करना चाहिए। जामा मस्जिद के खतीबो इमाम मौलाना गुलाम रसूल साहब ने मोहम्मद साहब की जीवन की शिक्षाओं को जीवन में उतार कर  जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया।

जिला शांति समिति सदस्य मूलसिंह राठौड़ , जीवन ज्योति सेवा समिति अध्यक्ष किशोर राजपाल, भारत विकास परिषद प्रेमनारायण सोनी, कार्यक्रम के संयोजक हाकिम अली खान, सह संयोजक अख्तियार अली,  शहर सदर हाजी मोहम्मद यूनुस, आमीर राजा कुरेशी सहित वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर पूर्व सदर अब्दुल हकीम चौधरी, इलियास भाई कुरैशी, प्रहलाद रायसिंघानी, मौलाना इस्माइल, मास्टर अब्दुल हमीद बिसायती, रईस भाई शेख, आरिफ भाई एविस, इमरान कपाउंडर, मंजूर अली कंपाउंडर, मेहरूद्दीन सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

सामाजिक कार्यकर्ता कैलाशचंद  पारीक एवं जमसेेदपुर निवासी के. के. तिवारी को जमाते इस्लामी हिंद की ओर से पवित्र कुरान भेंट किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ तिलावते कलाम पाक से कपाउंडर मंजूर अली बिसायती ने किया और कार्यकम का संचालन मास्टर अखत्यार अली ने किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar