नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 दिसंबर को जारी किया गया नोटिस आज देर रात वापस ले लिया। आयाेग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता तथा जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 के प्रावधानों की समीक्षा के लिए एक समिति गठित करने का भी निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग ने गुजरात में अंतिम चरण के चुनाव का मतदान समाप्त होने से पूर्व की 48 घंटे की अवधि के दौरान कुछ टीवी चैनलों को साक्षात्कार देने और उसका प्रसारण होने के मद्देनजर नोटिस जारी किया था।
आयोग ने इसे प्रथम दृष्टया आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनसे 18 दिसंबर तक जवाब देने को कहा था। आयोग ने आज देर रात कांग्रेस को भेजे एक पत्र में कहा है कि गांधी को जारी किया गया नोटिस वापस लिया जा रहा है।