जयपुर। राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने संघ के स्वयंसेवक राधेश्याम गर्ग को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का चेयरमैन नियुक्ति किया है। गर्ग धौलपुर में आरएसएस के जिला संघचालक हैं। वह संघ के केंद्रीय नेतृत्व के निकट माने जाते हैं। पिछले दो साल से सरकार से नाराज संघ के प्रदेश नेतृत्व को खुश करने के लिए सरकार ने यह नियुक्ति की है।
वसुंधरा सरकार ने यह आदेश शुक्रवार रात जारी किया। हालांकि, मुख्यमंत्री आरपीएससी के चेयरमैन पद पर राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह अथवा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे प्रदेश के मुख्य सचिव अशोक जैन को नियुक्त करना चाहती थीं, लेकिन संघ के निर्देश के बाद गर्ग की नियुक्ति की गई। गौरतलब है कि आरपीएससी के माध्यम से ही राज्य के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर भर्तियां की जाती हैं।