जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज भारत एवं श्रीलंका एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पूर्व) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मालवीय नगर सैक्टर तीन में दो लोगों को गिरफ्तार कर मौके से लेपटॉप, टीवी तथा करीब 34 लाख रूपये के सट्टे का हिसाब का विवरण बरादम किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र निवासी विजय कुमार झुमरानी (54) तथा कोटा में नयापुरा निवासी अजीत सोहल (31) को गिरफ्तार किया गया हैं। ये दोनों मालवीय नगर में किराये पर रह रहे थे। पूछताछ में पता चला कि विजय कुमार क्रिकेट एवं कोटा का बडा बुकी है जो जयपुर में फ्लेट में रहकर कोटा में संदीप वर्मा निवासी विज्ञान नगर कोटा से जुडकर सट्टे का काम कर रहा है।