बिजयनगर। माध्यमिक शिक्षा विभाग अजमेर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में स्थानीय श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमे सत्र 2016-17 में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में उत्तीर्ण हुए चार विद्यार्थियों शोभा चौधरी, रजत पारीक, शुभम जोशी और टिंवकल चौधरी प्रत्येक छात्र/छात्रा को पुरस्कार स्वरुप चार-चार लाख रुपयें की राशि तथा प्रशस्ति पत्र गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया तथा शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के कर कमलों के द्वारा प्रेरणा राशि के स्वरूप में प्रदान की गयी।
इसके अतिरिक्त वाणिज्य संकाय से राहुल अरोड़ा एंव अनुष्का मित्तल जिन्होंने टॉप 100 में अपना स्थान बनाकर विद्यालय तथा शहर का नाम रोशन किया है उन्हें पुरस्कार स्वरूप पन्द्रह-पन्द्रह हजार रूपयें की राशि तथा प्रशस्ति-पत्र राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदान किये गये। इन प्रतिभाओं ने अपने माता-पिता, विद्यालय सहित अपने शहर का नाम राजस्थान में रोशन कर अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया हैं।
- Devendra
- 19/12/2017
- Comments Off on प्राज्ञ स्कूल के चार बच्चों को मिला चार-चार लाख का वजीफा