
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) समीपवर्ती कोठिया ग्राम के बालाजी मार्ग पर स्थित मंदिर प्रांगण में स्थापित प्रतिमा को खंडित किए जाने की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है। घटना के विरोध में हिन्दु युवा वाहिनी जिला भीलवाड़ा के अध्यक्ष कमलेश माली के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर के नाम तहसीलदार फूलियांकलां एवं पुलिस वृत्ताधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन सौंपकर घटनाक्रम की जांच करते हुए दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। महेन्द्र सांगरिया ने बताया कि प्रतिमा खंडित करने की घटना से धर्मावलम्बियों में आक्रोश व्याप्त है। प्रशासन से घटनाक्रम की जांच करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई है।