
बिजयनगर। (खारीतट संदेश) कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते जारी लॉकडाउन के तहत सरकार की ओर से जारी निर्देशो के चलते बिजयनगर गुलाबपुरा मार्ग के नटराज टाकीज एवं शमशान रोड को बेरिकेटिंग लगाकर आमजन का आवागमन अवरुद्ध किया गया था। लेकिन सरकार द्वारा दिन के समय आवागमन की छूट दिए जाने के बावजूद उक्त मार्ग की बेरिकेटिंग नही हटाये जाने के विरोध में दोनों शहरों के गणमान्य लोगों ने प्रशासनिक स्तर पर अपनी बात पहुंचाई थी जिसके चलते आज दोपहर प्रशासन के निर्देशों पर उक्त मार्गो की बेरिकेटिंग खोलते हुए आमजन की आवाजाही शुरू कर दी। गौरतलब है कि खारीतट सन्देश ने ‘बिजयनगर-गुलाबपुरा मार्ग की बेरिकेटिंग पर लोगों ने उठाए सवाल’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बुधवार दोपहर बेरिकेटिंग हटवाई गई।