
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने बुधवार को गुलाबपुरा शहर के तकरीबन 80 सेलून व्यवसायियों को पांच सौ एमएल सेनेट्राईजर की बोतल और नेपकिन वितरित किए। इस दौरान गुर्जर ने सभी व्यवसायिययों से सरकार के दिशा-निर्देंशों की पालना करते हुए मास्क और सेनेट्राईजर का उपयोग करने की अपील की। इस मौके पर सभी व्यवसायियों ने गुर्जर को आश्वस्त किया कि वे सभी लॉकडाउन और सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करेंगे।