बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) राज्य सरकार की ओर से किसान कल्याण कोष के नाम पर कृषि जींसों पर लगाए गए 2 फीसदी कर के विरोध में स्थानीय कृषि उपज मंडी व्यापार संघ के आव्हान पर जींसों की खरीद फरोख्त का बंद पड़ा कारोबार गुरूवार से सुचारू होगा। संघ के मंत्री पवन बोरदिया ने बताया कि जब तक उच्च स्तर पर कोई निर्णय नहीं हो जाता तब तक 2 फीसदी किसान कल्याण कोष कर लगाकर सभी प्रकार की जींसों का कारोबार किया जायेगा।
- Devendra
- 20/05/2020
- Comments Off on कृषि उपज मंडी में कल से शुरू होगी जींसों की खरीद फारोख्त