
गुलाबपुरा। (खारीतट सन्देश) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के तहत बंद पड़े उद्योग धंधे के चलते अपने गांव जाने वाले प्रवासी मजदूरों को 29 मील चेकपोस्ट पर भोजन पैकेट वितरित करने के लिए तैनात प्रशासनिक कर्मचारियों को स्थानीय समाजसेवी सुमित काल्या के सौजन्य से लॉकडाउन अवधि तक भोजन के पैकेट दिए जाएंगे। बुधवार को भोजन के पैकेट्स प्रदान करने के दौरान उपखंड अधिकारी आलोक जैन, अधिवक्ता कमल जीनगर, समाजसेवी विरेन्द्र लोढ़ा, नगरपालिका विधिक सलाहकार रतन कुमार जैन, राजेश पारीक, अधिवक्ता राजकुमार वैष्णव, रामदयाल जाट, शीतल जैन और समाजसेवी अविनाश मेवाड़ा मौजूद रहे।