
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला के नेतृत्व में नगरपालिका प्रांगण में स्थित गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव तेरा नाम रहेगा, भारत माता की जय नारे लगाए। पालिकाध्यक्ष सांखला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष सहदेवसिंह कुशवाह, राजेन्द्र शर्मा, सेवादल नगर अध्यक्ष ज्ञानचन्द चौधरी, गौतम कोठारी, सीताराम पंवार, पार्षद संजय शर्मा, पूर्व पार्षद मूलसिंह राठौड़, पार्षद भवानीशंकर राव, सत्यनारायण माहेश्वरी, चैनसिंह राठौड़, श्याम शर्मा, लादूलाल टेलर मौजूद रहे।