
जयपुर। (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर श्री गहलोत ने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी को उनकी शहादत दिवस पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिनके प्रगतिशील, आधुनिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण ने राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि उनकेे बलिदान और राष्ट्र-निर्माण में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि जैसा कि राष्ट्र श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मना कर उन्हें श्रद्धांजलि देता है। इस मौके हमें आतंकवाद और हिंसा के सभी रूपों का विरोध करने एवं समाज में शांति और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने आतंकवाद विरोधी दिवस पर उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान कुर्बान कर दी या आतंकवादी हमलों का शिकार हुए। आतंकवाद मानवता और वैश्विक शांति के लिए खतरा है। सभी देशों को इसके खिलाफ एक साथ आना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की दृढ़ इच्छाशक्ति से इक्कीसवीं सदी के सशक्त भारत की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने श्री गांधी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत रत्न, पंचायती राज एवं सूचना क्रांति के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।