
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) विगत कई वर्षो से अधूरे पड़े गुलाबपुरा मार्ग के श्मसान रोड एवं नटराज टॉकिज रोड का निर्माण कार्य लॉकडाउन के बाद गुरूवार को पुन: शुरू हो गया। पार्षद संजय शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व उक्त दानों मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू हो गया था लेकिन लॉकडाउन के चलते कार्य बंद था। निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर विधायक राकेश पारीक से बात की गई। तत्पश्चात गुरूवार सुबह से सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया। कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे पार्षद संजय शर्मा, जेईएन रामकरण शर्मा, नौशाद मोहम्मद ने सम्बंधित ठेकेदार से गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।