
नई दिल्ली। (वार्ता) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को कहा कि शिक्षण संस्थानों को गुणवत्ता से समझौता किए बिना शिक्षा की लागत घटाने का प्रयास करना चाहिए जिससे ज्ञान और बुद्धिमत्ता को संपदा में बदला जा सके। गडकरी ने एक निजी शिक्षण संस्थान के समारोह को वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए खुद की परिचालन लागत घटाना आवश्यक है। लेकिन इसके लिए शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को आधुनिक जरूरतों के अनुरूप अपने ढांचे में बदलाव करना चाहिए। विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम आधुनिक समाज की समस्याओं का समाधान करने के लिए होना चाहिए। युवाओं को इस प्रकार शिक्षित किया जाना चाहिए कि वे चुनौतियों और समस्याओं को अवसरों में बदल सके। उन्होंने कहा कि इस समय युवाओं की क्षमता को विकसित करना आवश्यक है यह इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है।